Posts

Showing posts from September, 2018

हमारा भारत

Image
भारत के ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल 🏛अमरनाथ गुफा                                                                   ➖काश्मीर 🏛सूर्य मन्दिर (ब्लैक पगोडा)                                                   ➖ कोणार्क 🏛वृहदेश्वर मन्दिर                                                                   ➖तन्जौर 🏛दिलवाड़ा मन्दिर                                                        ...

मासूमियत☺

Image
एक छोटा सा बच्चा अपने दोनों हाथों में एक एक एप्पल लेकर खड़ा था . उसके पापा ने मुस्कराते हुए कहा कि "बेटा एक एप्पल मुझे दे दो"😇 . . इतना सुनते ही उस बच्चे ने एक एप्पल को दांतो से कुतर लिया.😂😑😝 . . उसके पापा कुछ बोल पाते उसके पहले ही उसने अपने दूसरे एप्पल को भी दांतों से कुतर लिया . अपने छोटे से बेटे की इस हरकत को देखकर बाप ठगा सा रह गया और उसके चेहरे पर मुस्कान गायब हो गई थी... . . तभी उसके बेटे ने अपने नन्हे हाथ आगे की ओर बढाते हुए पापा को कहा....😊 . "पापा ये लो ये वाला ज्यादा मीठा है.😊😊 . . शायद हम कभी कभी पूरी बात जाने बिना निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं..😊 . . किसी ने क्या खूब लिखा है: नजर का आपरेशन तो सम्भव है,...😊 . पर नजरिये का नहीं..!!! 👌 💯 फर्क सिर्फ सोच का होता है..... . वरना , वही सीढ़ियां ऊपर भी जाती है ,और नीचे भी आती है... *************************************************************

ज्ञान वर्धक 🧐

Image
आज का सत्य 🌀नींद आखे बंद करने से नही Net बंद करने से आती है..!!... 🌀पहले लोग ‘बेटा‘ के लिये तरसते थे.. और आजकल डेटा के लिये ! 🌀आज की सबसे बड़ी दुविधा.....मोबाइल बिगड़ जाये तो बच्चे जिम्मेदार, और बच्चे बिगड़ जाये तो मोबाइल जिम्मेदार.... 🌀" बदल गया है जमाना पहले माँ का पेर छू कर निकलते थे,अब मोबाइल की बेटरी फुल करके निकलते है 😂😝 🌀कुछ लोग जब रात को अचानक फोन का बैलेंस ख़त्म होजाता है इतना परेशान हो जाते हैं माने जैसे सुबह तक वो इन्सान जिंदा ही नहीं रहेगा जिससे बात करनी थी। 🌀 कुछ लोग जब फ़ोन की बैटरी 1-2% हो तो चार्जर की तरफ ऐसे भागते है जैसे उससे कह रहे हो  "तुझे कुछ नहीं होगा भाई ! आँखे बंद मत करना मैं हूँ न ! सब ठीक हो जायेगा।😳😳😳 🌀कुछ लोग अपने फोन में ऐसे पैटर्न लॉक लगाते हैं जैस ISI की सारी गुप्त फाइलें उनके फ़ोन में ही पड़ी हो।😉😜😜😜 *************************************************

हँसी मजाक😂😂

Image
संता एक बार double decker वाली बस में चढ़ गया ….कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया , संता थोड़ी ही देर में भागता हुआ वापिस आया और बोला ” साले मरवाएगा क्या ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं है “😄😄😄😄 संता (नौकर से) – ज़रा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं ? नौकर – बाहर तो अँधेरा है ! संता – अरे तो टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर 😆😎😎😜 Santa(संता) – डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था । डॉक्टर- तो अब क्या ? Santa(संता) – आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू ..”अब नहा लूँ क्या” ??😆😎😎😜😜😜 एक मोटरसाइकिल वाले ने पता पूछने के लिए संता से पूछा…. Excuse me… मुझे “लाल किला” जाना है ? संता: तो जा ना भाई, ऐसे हर किसी को बताते बताते जायेगा तो पहुचेगा कब ?? 😜😜😀😂😃 संता का सर फट गया…. डॉक्टर:- ये कैसे हुआ? संता:-मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था। एक आदमी ने मुझसे कहा, “कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।”😜😜😀😂😃 संता... को दो बम मिले | बंता - चल पुलिस को देकर आते हैं संता - अगर कोई बम रास्ते में फट गया तो ? बंता - झूठ बोल देंगे की एक ही मिला था ।😜😜...

शेर-ओ-शायरी

Image
💖💖जवाब तो हर बात का दिया जा सकता है मगर,                 जो रिश्तों की अहमियत न समझ पाया वो शब्दों को क्या समझेंगे💖💖☝🏻🍁 नज़रिया उसका कभी साथ छोड़ने का न था...                      वो छोड़कर गई तो उसकी याद साथ रह गई...!!! आ जाते हैं वो भी रोज ख्वाबों में,                     जो कहते हैं हम तो कहीं जाते ही नहीं। बेचैन रहती हैं आँखें मेरी, एक तू ही अच्छा लगता हैं,                     झूठी लगती है दुनिया सारी, एक तू ही सच्चा लगता हैं. ग़लतफहमी में जीने का मज़ा कुछ और ही है...🌹                    वरना हकीकतें तो अक्सर रुला देती है......❤ चोट लगे तो रो कर देखो......                आंसू भी मरहम होता है🌹🌹🌹🌹 💞💞खुदा से मिलती है सूरत मेरे महबूब क...

नई व पुरानी फिल्म

Image
मनोरंजन की दुनिया मे फिल्म जगत का बहुत बड़ा नाम है । फिल्म जगत हमारे साथ कई सालो से चलता आ रहा है , हमारे साथ इसका रिस्ता ऐसा हो गया है जैसे एक डोर के साथ पतंग । युवाओ और उसकी साथ के पीढियो मे इसे बहुत पसंद किया जाता है , क्योकि यह फिल्मे हमे बहुत कुछ ऐसा सीखा जाती है जिसे हम जानते तो है पर फिर भी उस से अंजान रहते है । फिल्मे हमे बहुत कुछ मनोरंजन तो देती है पर उसके साथ हमे बहुत सारा ज्ञान , सीखने योग्य बाते , जीवन जीने कुछ सलीके और बहुत सी जीवन शैलियो के बारे मे बताता है ।                          फिल्म जगत मे आज वर्तमान जो भी हम देखते है वह अब सच्चाई नही रह गई है । क्योकि आज की फिल्मे 19 के दसक से अब बहुत ही बदल गई है । आज की फिल्मो मे बहुत सारी बाते ऐसे दिखाई जाती है ,  जिनका वास्ता आज के असल जीवन से बिल्कुल परे है । आज के फिल्मो मे झलावा के सिवाय कुछ नही रह गया है । वह पुरानी फिल्मो के मुकाबले आज की फिल्म जगत बहुत ज्यादा बदल गया है । पुरानी फिल्मो मे एक भाषा होती थी पर आज के फिल्म जगत मे आम बोल चाल को ज्यादा...

माँ की ममता दुनिया के हर प्रेम से बढकर

Image
बच्चे के जीवन मे " माँ " कि भूमिका भगवान के बराबर होती है । क्योकि एक बच्चे को जीवन माँ ही देती है उसे उस काबिल बनाती है कि आगे चल कर वह एक अच्छा इंसान बने । माँ का प्रेम इस संसार के सभी प्रेमो से बढकर है , माँ की ममता को ना ही आज तक कोई नाप पाया है, और ना ही समझ । क्योकि जब एक तरफ माँ हमे डाटती है , तो वही दूसरे पल में ही , बहुत प्यार करती है । हम खाना ना खाए तो बहुत चिंतित , और जब हम खाना खा ले , तब जाकर संतोष पूर्वक खुद खाना खाती है " माँ "। कई बार तो माँ अपने खाने को झूठ बोल कर खिला देती है , कि मैने खाना खा लिया है अब तुम इस खाने को खा लो ।                                     माँ का प्यार हमारे जीवन मे भगवान का दिया हुआ एक बहुत बड़ा तोहफा है , जो हमारे पैदा होने पर ही भगवान हमे दे देता है । उसी पल से माँ हमे हमेशा अपने ममता के घेरे मे रखती है और ना ही कभी भी हमारे शरीर पर आँच आने देती , ना ही कभी - भी हमारे जीवन मे कोई भी परेशानी । ऐसी होती है " माँ " ।         ...