माँ की ममता दुनिया के हर प्रेम से बढकर

बच्चे के जीवन मे " माँ " कि भूमिका भगवान के बराबर होती है । क्योकि एक बच्चे को जीवन माँ ही देती है उसे उस काबिल बनाती है कि आगे चल कर वह एक अच्छा इंसान बने । माँ का प्रेम इस संसार के सभी प्रेमो से बढकर है , माँ की ममता को ना ही आज तक कोई नाप पाया है, और ना ही समझ । क्योकि जब एक तरफ माँ हमे डाटती है , तो वही दूसरे पल में ही , बहुत प्यार करती है । हम खाना ना खाए तो बहुत चिंतित , और जब हम खाना खा ले , तब जाकर संतोष पूर्वक खुद खाना खाती है " माँ "। कई बार तो माँ अपने खाने को झूठ बोल कर खिला देती है , कि मैने खाना खा लिया है अब तुम इस खाने को खा लो ।


                                    माँ का प्यार हमारे जीवन मे भगवान का दिया हुआ एक बहुत बड़ा तोहफा है , जो हमारे पैदा होने पर ही भगवान हमे दे देता है । उसी पल से माँ हमे हमेशा अपने ममता के घेरे मे रखती है और ना ही कभी भी हमारे शरीर पर आँच आने देती , ना ही कभी - भी हमारे जीवन मे कोई भी परेशानी । ऐसी होती है " माँ " ।

                     इस संसार मे अगर हमे सब से ज्यादा प्यार करने वाला अगर कोई है । तो वो है " माँ " ........ हमारी " माँ " । क्योकि इस संसार मे माँ से बढकर कोई प्रेम नही .......... कोई भगवान नही ।

                      एक माँ को हमेशा चिंता रहती है , कि हम रात मे घर वापस कब आएगे । वो हमेशा चिंतित हो कर हमारी राह देखती रहती है , जब तक हम माँ के नज़रो के समने ना आ कर घर के अंदर नही आ जाते , माँ को तब तक हमारी चिंता और फिक्र लगी रहती है । माँ हमेशा हमे हर दिक्कतो से बचाती है , उनसे हमेशा दूर रखती है , ताकि हमे कोई भी नुकसान या किसी भी प्रकार की कोई हानि ना हो इसलिए माँ हमे इन सभी चीजो से दूर रख हमे हमेशा अपने नज़रो के सामने ही रखती है । एक माँ को हमेशा अपने बच्चे की फिक्र रहती है , कि उसको कहां होगा , कैसा होगा , किस हालात मे हो , खाना खाया होगा कि नही , एक माँ को हमेशा अपने बच्चे कि यही सब ऐसे ही चिंताए और फिक्र सताती रहती है । क्योकि माँ हमेशा अपने हृदय मे अपने बच्चे के लिए घनिष्ट प्रेम रखती है ।

                           अगर हमे चोट लगती है , तो हम से ज्यादा दर्द माँ को होता है । इस संसार मे एक माँ ही है जो हमारे बिना बोले हमारी सारी बाते समझ जाती है क्योकि हम से कभी अलग नही होते । माँ हमे  9  महीने अपने गर्भ मे बहुत प्यार से रखती है , तब जाकर वह हमे जन्म देती है हमे इस दुनिया मे लेकर आती है । अगर वह हमारी बाते नही जानेंगी , तो कौन है ....? इस संसार मे जो हमारी बातो को हमसे ज्यादा जान सकता है और समझ सकता है ? एक माँ ही है , जिसे हमारी मन की बात हमेशा पता होती है उन्हे पता होता कि हमारे मन मे है और हमारे जीवन मे क्या चल रहा है । एक माँ ही है जो कुछ भी होने पर हमे हमेशा प्यार करती है । हमसे कुछ भी गलती हो जाए चाहे वह छोटी हो या फिर बड़ी , माँ हमेशा हमे माफ कर देती है कभी -कभी तो पहले गुस्सा होकर डाट लगाती है फिर पिटाई भी लगा देती है । पर पल हमे दर्द मे देख खुद उन्हे रोना आ जाता है । और अगले ही पल वो हमे प्यार करने लगती है हमारे पास आकर ।

                            माँ हमे हमेशा प्यार करती है चाहे हम किसी भी जगह मे हो , किसी भी स्थिती मे हो , कही भी हो जहा भी रहे माँ का प्यार हमारे लिए हमेशा रहता है । एक माँ का प्रेम अपने बच्चे के लिए कभी भी कम नही होता क्योकि माँ की ममता कभी खत्म नही , माँ कभी अपने बच्चे से प्यार करना छोड़ नही सकती । इसी लिए माँ का प्यार और ममता इस पूरे संसार , पूरी दुनिया मे सब से बड़ा है , हर खुशी से बड़ कर है ।

*********************************************************************************

Comments

Popular posts from this blog

एक कलम

सड़क सुरक्षा

चंद्रशेखर आज़ाद